बलरामपुर : साल की पहली सुबह आस्था के नाम, रामानुजगंज के महामाया मंदिर में दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
बलरामपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। नववर्ष 2026 के शुभारंभ के साथ ही छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज क्षेत्र में आस्था और विश्वास का अद्भुत दृश्य देखने को मिल रहा है। नववर्ष के पहले ही दिन महामाया मंदिर समेत क्षेत्र के सभी प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। सुबह की पहली किरण के साथ ही देवी-देवताओं के दर्शन और नववर्ष की मंगलकामना को लेकर भक्तों का तांता लग गया।
रामानुजगंज स्थित प्रसिद्ध महामाया मंदिर में नववर्ष के अवसर पर विशेष धार्मिक उत्साह देखने को मिला। अलसुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। भक्तों ने माता महामाया के दर्शन कर परिवार की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की। मंदिर परिसर “जय माता दी” के जयघोष से गूंजता रहा, वहीं श्रद्धालुओं ने नारियल, चुनरी और प्रसाद अर्पित कर नए साल की शुरुआत श्रद्धा के साथ की।
महामाया मंदिर के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शिव मंदिर, हनुमान मंदिर और अन्य देवी-देवताओं के मंदिरों में भी सुबह से भक्तों की आवाजाही बनी रही। जिससे धार्मिक वातावरण और अधिक भक्तिमय हो गया।
नववर्ष के मौके पर रामानुजगंज में यह धार्मिक उत्साह न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक और सामाजिक एकता को भी दर्शाता है। नववर्ष 2026 की शुरुआत यहां श्रद्धा, विश्वास और सकारात्मक ऊर्जा के साथ होती नजर आ रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय