अंचल में उत्साह से मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व
धमतरी, 19 अगस्त (हि.स.)। भाई-बहन के पवित्र प्रेम का पर्व रक्षाबंधन सोमवार 19 अगस्त को पूरे उत्साह के साथ मना। बहनों ने पूजा की थाल सजाकर भाइयों की आरती की। टीका लगाने के बाद कलाई में राखी बांधी और नारियल भेंट किया। राखी बंधवाने के बाद भाइयों ने भी बहनों को कपड़े, ज्वेलरी व अन्य उपहार देकर रक्षा का वादा किया। जेल, अस्पताल सहित अन्य संस्थानों में राखी का पर्व उत्साह के साथ मना। शहर की मिठाई व फल दुकानों में भी अच्छी बिक्री हुई।
रक्षाबंधन त्योहार पर सुबह से ही उत्सवी माहौल देखने को मिला। शहर के विभिन्न वार्डों के अलावा आसपास के गांवों में ससुराल गई बहनों के यहां राखी बंधवाने के लिए जाते दिखे। सुबह से लेकर देर शाम तक घरों में पहुंचकर राखी बंधवाने बांधने का सिलसिला चलता रहा। कई जगह भद्रा के चलते
दोपहर दो बजे के बाद कई भाइयों ने राखी बंधवाई। शहर के जिला अस्पताल, निजी नर्सिंग होम, जिला जेल, अटल आवास सहित अन्य संस्थानों में राखी बांधने व बंधवाने के लिए बहने व अन्य संस्थाओं की महिलाएं पहुंचती रही। रक्षा बंधन के दिन भी फल व मिठाईयों की दुकानों में भीड़ लगी रही। शहर के प्रमुख होटलों के अलावा चौक-चौराहों पर खुली दुकानों में शाम तक फल व मिठाईयों की बिक्री होती रही।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल