राखी पर्व : बाजारों में राखियों की अच्छी बिक्री हो रही

 


- मिठाई, फल की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ लग रही

धमतरी, 18 अगस्त (हि.स.)। 19 अगस्त को अंचल में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा, इसके लिए शहर के बाजारों में राखियों की अच्छी बिक्री हो रही है। दुकानों में विभिन्न कंपनियों की राखियां बिक्री के लिए पहुंची है। मिठाई, फल की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ लग रही है।

रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजार में रौनक देखने को मिली। पर्व के एक दिन पूर्व रविवार को मकई चौक शनि मंदिर के सामने, बालक चौक, गोल बाजार, सदर मार्ग रामबाग क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर लगी राखी की अस्थाई दुकानों में अच्छी खरीदी बिक्री हुई। शहर के अलावा आसपास के गांव से ग्रामीण खरीदारी करने पहुंचे। साप्ताहिक बाजार होने के कारण दुकानों में भीड़ कुछ ज्यादा ही दिखाई दी। मौसम साफ रहा।

राखी विक्रेता घनश्याम कुमार ने बताया कि, सप्ताह भर से राखियों की बिक्री हो रही है। पूर्व की इनकी कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। राखी के अलावा मिठाई दुकानों में भी पर्व के लिए तरह-तरह की मिठाइयां बिक रही हैं। गुलाब, जामुन, पेड़ा, कलाकंद, नारियल बर्फी जैसी मिठाइयां हाथों हाथ बिक रही है। इसके अलावा नारियल, केला, सेब व अन्य फलों की बिक्री भी अच्छी हो रही है। समय के साथ काफी कुछ बदल गया है। किसी समय फोम वाली राखियों का चलन था जो अब धीरे-धीरे काफी बदल चुका है, डोर वाली राखी के साथ चांदी की राखियां भी बाजार में बिक रही है, हालांकि इन राखियों के खरीददार कम हैं, लेकिन इनकी बिक्री भी हो रही है। सराफा व्यवसायी साकेत लुनावत ने बताया कि चांदी की राखियां भी बाजार में उपलब्ध है। 500 रुपये से ढाई से 3000 रुपये तक चांदी की राखियां है। अब कई लोग चांदी वाली राखी पहनना पसंद कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर