राजभवन में उत्साह पूर्वक मनाया गया राजस्थान, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, और गोवा राज्यों का स्थापना दिवस

 


- विविधताओं के साथ एक आदर्श और मजबूत भारत के निर्माण के लिए मिलकर काम करें : राज्यपाल

रायपुर, 12 जुलाई (हि.स.)। राजभवन में आज शुक्रवार को राजस्थान, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, और गोवा राज्यों का स्थापना दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा कि हमारा संकल्प हो कि सभी अपनी विविधताओं के साथ एक आदर्श और मजबूत भारत के निर्माण के लिए मिलकर काम करें।

केन्द्र सरकार के “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम के तहत राजभवन में यह समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें छत्तीसगढ़ में निवास करने वाले राजस्थान, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, और गोवा के लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि हमारे देश की विविधता यहां के खान-पान, पहनावे, परंपराओं, रीति-रिवाजों और अनुष्ठानों में देखी जा सकती है। भारत के विभिन्न क्षेत्रों में बोली जाने वाली भाषाओं की विविधता, देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रमाण है। राज्यपाल हरिचंदन ने इन विभिन्न राज्यों की विशेषताओं को रेखांकित किया।

इस अवसर पर राजस्थानी समाज के प्रतिनिधि पूर्व सांसद सुनील सोनी, हिमाचल प्रदेश के प्रतिनिधि पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य, बंगाली समाज के प्रतिनिधि रितेश तरूण चटर्जी और महाराष्ट्रीयन समाज के प्रतिनिधि अजय मधुकर काले ने अपने-अपने राज्यों की उपलब्धियों और विशेषताओं की जानकारी दी। उन्हाेंने कहा कि अब छत्तीसगढ़ ही उनका घर है।

कार्यक्रम में विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने कोली, बाउल, धुनुची लोकनृत्य सहित इन राज्यों के विविध रंगों से सजी लोकनृत्यों की प्रस्तृति दी। राज्यपाल ने सभी राज्यों के प्रतिनिधियों को राजकीय गमछा पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। श्री हरिचंदन को भी इन राज्यों के प्रतिनिधियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन राज्यपाल की उप सचिव श्रीमती हिना अनिमेष नेताम ने किया। कार्यक्रम में राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार, विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि, युवा, महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर / चन्द्र नारायण शुक्ल