रायपुर प्रेस क्लब में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर 29 को

 




रायपुर, 27 जून (हि.स.)। रायपुर प्रेस क्लब एवं श्री बालाजी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में 29 जून शनिवार को, दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक, स्व. मधुकर खेर स्मृति भवन, मोतीबाग में विशाल नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में जनरल मेडिसिन, स्त्री रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग के विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे एवं ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर की जांच किया जाएगा।

प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, महासचिव डॉ. वैभव शिव पाण्डेय, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, संयुक्त सचिव तृप्ति सोनी, अरविंद सोनवानी ने सभी सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में परिवार सहित इस शिविर का लाभ लेने अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद