रायपुर प्रेस क्लब चुनाव के लिए मतदान शुरू, छह पैनलों के बीच कांटे की टक्कर

 


रायपुर 13 जनवरी (हि.स.)। रायपुर प्रेस क्लब चुनाव 2026 को लेकर आज खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। चुनाव प्रक्रिया के तहत आज मंगलवार की सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हो चुका है, जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे हैँ।

आज देर रात तक रायपुर प्रेस क्लब को नया अध्यक्ष मिल जायेगा। सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है, जिसे लेकर पत्रकारों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। चुनावी मैदान में उतरे अध्यक्ष प्रत्याशी अपने अलग अलग घोषणा पत्र तैयार पर पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान पर है। रायपुर प्रेस क्लब में शांति पूर्ण चुनाव हो रहा है। पत्रकार साथियों का मानना है कि अब प्रेस क्लब में सिर्फ पत्रकारों के लिए आवास, सुरक्षा, रोजगार - प्रशिक्षण और सम्मान सुनिश्चित किया जाएगा। प्रेस क्लब के मूलभूत संसाधनों को पत्रकारों के अधिकार के रूप में स्थापित किया जाएगा। इसके लिए सभी प्रत्याशी दमदारी से चुनावी मैदान में हैं।

उल्लेखनीय है कि इस बार का चुनाव बेहद रोचक और मुकाबले से भरा हुआ माना जा रहा है, क्योंकि 6 अलग-अलग पैनल मैदान में हैं, जिनके बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। चुनावी मैदान में संगवारी, संकल्प, प्रतिष्ठा, क्रांतिकारी, परिवर्तन और सर्व एकता पैनल अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक चुके हैं।

इस चुनाव में कुल 37 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान के जरिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष और दो सहसचिव पदों का चयन किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल