मेडिकल छात्र ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

 


रायपुर , 22 मई (हि.स.)। रायपुर एम्स में एक मेडिकल स्टूडेंट ने खुदकुशी कर लिया है। मृतक रंजीत भोयार (25 वर्ष) ओडिशा के भुवनेश्वर का रहने वाला था। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है।

आमानाका पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रंजीत एम्स के पीजी हॉस्टल में रहता था। मंगलवार को पड़ोस के कमरे में रहने वाले साथी छात्र ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया, किन्तु अंदर से कोई जवाब नहीं आया। दरवाजा खुला हुआ था लिहाजा, उसने अंदर जाकर देखा तो रंजीत बेसुध हालत में बिस्तर पर पड़ा हुआ था। उसने इसकी सूचना हॉस्टल वार्डन को दी। सूचना पर वार्डन ने इसकी सूचना एम्स के डॉक्टरों को दी, जहां एम्स के डॉक्टरों ने जांच की तो रंजीत की मौत हो चुकी थी। वहीं सूचना मौके पर पहुंची आमानाका पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। आमानाका थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल से आज बुधवार को बातीचत में बताया कि मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम के बाद ही साफ हो पाएगी। पुलिस मृतक के साथियों समेत परिजन से पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवन्द्र