लोकसभा चुनाव : रेल्वे कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट के जरिए किया मतदान
Apr 30, 2024, 16:07 IST
बलौदाबाजार, 30 अप्रैल (हि.स.)। रेलवे कर्मचारी एवं विद्युत विभाग (भाटापारा) के मतदाताओं का पोस्टल वोटिंग सेंटर रेलवे स्टेशन भाटापारा में पोस्टल बैलट के माध्यम से आज मंगलवार को मतदान कराया जा रहा है। इस दौरान भाटापारा चीफ स्टेशन मैनेजर अजय कुमार ने भी स्वयं अपना डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया।
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद / गेवेन्द्र