रायगढ़ जिले में 11 माह में सड़क हादसों में 291 मौतें
रायगढ़/रायपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। रायगढ़ यातायात पुलिस ने बताया कि जिले में वर्ष के अंतिम माह में प्रतिदिन औसत 5 लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हुए हैं।
यातायात डीएसपी रमेश कुमार चंद्रा ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि जनवरी 2023 से नवंबर 2023 तक सड़क हादसों में 291 लोगों की मौत हुई है और 507 लोगों के घायल हुए हैं। सबसे ज्यादा मौत खरसिया, लैलूंगा और घरघोड़ा में हुई है। खरसिया में 80 एक्सीडेंट हुए हैं जिसमें 42 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि लैलूंगा में 62 सड़क हादसों में 37 लोगों की मौत हुई है। घरघोड़ा की तो 46 सड़क दुर्घटनाओं में 32 बेगुनाहों की अकाल मौत हुई है।
डीएसपी ने बताया कि वर्ष के नवंबर माह तक 22371 प्रकरण में 84 लाख 20 हजार रुपये वसूले गए हैं। 545 मामले कोर्ट में पेश किए गए जिन पर न्यायालय ने 4 लाख 55 हजार रुपये का फाइन किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/रघुवीर प्रधान/केशव/प्रभात