बिलासपुर : सकरी में राहुल गांधी की चुनावी सभा 29 को

 


बिलासपुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 29 अप्रैल को बिलासपुर जिले के दौरे पर आएंगे। गांधी कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के लिए चुनाव प्रचार करेंगे और सकरी स्थित सिंचाई कॉलोनी मैदान उनकी आमसभा होगी। शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, महापौर रामशरण यादव, प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने आज बुधवार को मैदान का निरीक्षण कर इसका चयन किया, जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति भी ले ली गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद