कांग्रेस के फर्जी नारी न्याय गारंटी के फार्म भरवाने वालों पर दण्डात्मक कार्रवाई किया जाए : सपन देवांगन

 


जगदलपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सपन देवांगन ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस ने नारी न्याय गारंटी योजना के तहत फर्जी फार्म को सार्वजनिक रूप से गरीब परिवार की एक महिला को एक लाख रुपये सालाना दिए जाएंगे कहकर नारी न्याय गारंटी योजना का फार्म वितरित कर बस्तर लोकसभा क्षेत्र में भरवाया गया। जिसके संबंध में पूर्व में भी शिकायत दर्ज करायी गयी थी। इस आपराधिक कृत्य के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी जहां कहीं भी लोकसभा क्षेत्र में उक्त फार्म का वितरण किया जा रहा है अथवा करवाया जा रहा है उनके विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करने की मांग भाजपा विधि प्रकोष्ठ करती है।

जिसके परिपेक्ष्य में स्थानीय जगदलपुर विधानसभा के कांग्रेस के नगर अध्यक्ष ने लिखित में घोषणा की है, कि यह फार्म फर्जी है तथा कांग्रेस के द्वारा कोई भी फार्म नहीं भराया जा रहा है तथा यदि कोई व्यक्ति ऐसा करते पकड़ा जाता है तो उस पर कार्रवाई किये जाने पर कांग्रेस को कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने बताया कि तथाकथित फर्जी फार्म में मुद्रक, प्रकाशक तथा कितने की संख्या में यह फार्म छपाया गया है, इसका कोई उल्लेख नहीं है। इस कारण प्रथम दृष्टया यह आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के श्रेणी में आता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे