जगदलपुर : लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री व विधायक पहुंचे जगदलपुर प्रवास पर
Mar 14, 2024, 18:02 IST
जगदलपुर, 14 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे। उनके साथ वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर एवं शिवरतन शर्मा और पार्टी पदाधिकारी संजय श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। इस दौरान मां दन्तेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ वन विकास निगम श्रीनिवास मद्दी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर विजय दयाराम, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा तथा अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे