किरंदुल में लोक विकास केन्द्र का हुआ शुभारंभ

 


दंतेवाड़ा, 26 फरवरी(हि.स.)। जिले के किरंदुल भट्टीपारा वार्ड एवं सिद्दीकी पारा वार्ड मुख्य बाजार में सीएसआर के तहत पुनर्निर्मित सामुदायिक भवन में आज सोमवार को एएम/एनएस इंडिया कंपनी द्वारा लोक विकास केन्द्र का शुभारंभ किया गया।

नवनिर्मित भवन का उद्घाटन मुख्य नगर पालिका अधिकारी बंसी लाल नरूटी एवं एएम/एनएस के महाप्रबंधक वाईवी. राघवेलू के करकमलों द्वारा किया गया। एएम/एनएस इंडिया कंपनी के इस कार्यों का मुख्य उद्देश्य सामाजिक और आर्थिक विकास कार्यों को बढ़ावा देना है, जिससे समुदाय के सभी सदस्यों की आवास, शिक्षा, और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच आसान हो सके।

समारोह में किरंदुल विधायक प्रतिनिधि जितेन्द्र गुप्ता, सीएसआर प्रतिनिधि डॉ.तेजप्रकाश, वार्ड पार्षद 07 के राजू पालीवाल, सतीश, के. गोविंद राजू, पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी, डीएस साहू, नरेश साहू, एएम/एनएस स्टाफ एवं समस्त वार्ड वासी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे