सभी जिला कांग्रेस कार्यालय में 22 जनवरी को हनुमान चालीसा व माता कौशल्या मंदिर में होगा सुंदरकांड पाठ
रायपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में हनुमान चालीसा व कौशल्या माता मंदिर चंद्रखुरी में सुंदरकांड का पाठ करेगी।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि सभी जिला मुख्यालय के कांग्रेस भवन में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा, इसी तरह राजधानी रायपुर के राजीव भवन में भी हनुमान चालीसा का पाठ होगा। दीपक बैज ने कहा कि माता कौशल्या के मंदिर चंदखुरी में सुंदरकांड का पाठ कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि राम के प्रति आस्था सभी में है, राम सबके दिल में है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी को यह बताने की जरूरत नहीं है और हमें भारतीय जनता पार्टी से प्रमाण पत्र भी नहीं लेना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जब सरकार थी तो छत्तीसगढ़ में चंदखुरी स्थित माता कौशल्या के मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया, राम वन पथ गमन परिपथ योजना के अंतर्गत उन स्थानों को विकसित करने का बीड़ा उठाया गया जिन-जिन स्थानों पर से भगवान राम गुजरे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल