जगदलपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा बस्तर के छोटे आमाबाल में 08 अप्रैल को
जगदलपुर, 07 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर के छोटे आमाबाल गांव में 08 अप्रैल को चुनावी सभा करेंगे। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सत्ता आने के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला प्रवास है। प्रदेश भाजपा मोदी की इस जनसभा में एक लाख से अधिक भीड़ जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
राष्ट्रीय सहसंगठन प्रभारी शिवप्रकाश सिंह के साथ प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, कलस्टर प्रभारी अजय चंद्राकर, मंत्री रामविचार नेताम, मंत्री केदार कश्यप, विधायक विक्रम उसेंडी, महेश गागड़ा ने रविवार को सभा स्थल पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया। गर्मियों के मौसम में हो रही सभा के लिए यहां तीन विशालकाय डोम व विशाल मंच तैयार किया जा रहा है, पास ही हेलीपेड बनाया जा रहा है। आमाबाल के ग्रामीण भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के लिए उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री के बस्तर प्रवास को देखते हुए सभा स्थल व आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभा स्थल के पांच किमी की परिधि में सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी., एसपी शलभ सिन्हा आमाबाल पहुंचकर सुरक्षा की समीक्षा की। सभा के दौरान गांव के आस-पास ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे