मतदाता ने की पीठासीन अधिकारी पर भाजपा के पक्ष में वोट कराने की शिकायत
Nov 7, 2023, 19:42 IST
दंतेवाड़ा, 07 नवंबर(हि.स.)। जिले के भांसी बाजार पारा बूथ क्रमांक 113 में पीठासीन अधिकारी पर एक मतदाता चमरू राम भोगामी ने भाजपा के पक्ष में वोट कराने के लिए मतदाताओं पर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की है।प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर इस शिकायत की जांच कर रही है।
पीठासीन अधिकारी पर एक मतदाता चमरू राम भोगामी ने लिखित में शिकायत करते कहा है कि अधिकारी मतदाताओं को अंदर जाने के बाद मतदान कक्ष में कह रहे थे कि, सेकंड में दबाओ। इस शिकायत के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर शिकायत की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे