लोकसभा चुनाव : शहर के 750 बूथों में मतदान दलों को भोजन पहुंचाने निगम ने की तैयारी
रायपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में 6 और 7 मई को मतदान दलों को नाश्ता और भोजन उपलब्ध कराने निगम के कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने आज शुक्रवार को बैठक ली। जिसमें सप्लाई टीम के लोग भी शामिल रहे।
निगम मुख्यालय भवन में आज शाम श्री मिश्रा ने सामाजिक संस्था एक पहल के साथ बैठक लेकर मतदान दलों को नाश्ता और भोजन उपलब्ध कराने के लिए रूपरेखा बनाई। यही संस्था ये काम करती है। शहर में रायपुर दक्षिण , रायपुर पश्चिम , रायपुर उत्तर तथा रायपुर ग्रामीण के निगम सीमा में करीब 750 बूथ हैं। इन बूथों में प्रत्येक में मतदान दल के 6 सदस्य शामिल होंगे। कुल 4500 लोगों तक नाश्ता और भोजन पहुंचाने की जिम्मेदारी संस्था को दी गई। गर्मियों के चलते उसी मुताबिक मैन्यू रखने के लिए भी कहा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद