लंबे समय से कार्य में अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने की तैयारी, खंगाले जा रहे है रिकॉर्ड

 


बलौदाबाजार, 27 अगस्त (हि.स.)। राज्य शासन के निर्देशानुसार लंबे समय से कार्य में अनुपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने की तैयारी की जा रही है।

कलेक्टर दीपक सोनी ने आज मंगलवार को सभी विभागों से 3 दिवस के भीतर विस्तृत जानकारी मांगी गई है, इसके लिए अलग से रिकॉर्ड खंगाले जा रहे है। उक्त बैठक में डीएफओ मयंक अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर दीप्ती गौते सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार,जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों क़े जिलाधिकारी गण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल