दंतेवाड़ा : आईएफ़एस में चयनित प्रीति यादव का विधायक चैतराम अटामी ने किया स्वागत
दंतेवाड़ा, 19 मई (हि.स.)। जिले के गीदम निवासी बालमुकुंद यादव (सब इंस्पेक्टर कृषि उपज मंडी) एवं मुराती यादव की सुपत्री प्रीति यादव ने यूपीएससी द्वारा आयोजित वन सेवा परीक्षा में 63वां स्थान प्राप्त किया। प्रीति यादव का आगमन आज रविवार को गीदम में हुआ तो विधायक चैतराम अटामी ने बस्तर के पारम्परिक ढोल नृत्य एवं आतिशबाजी के साथ अपने समर्थकों के संग पहुंचकर नगर पंचायत गीदम के सामने उनका स्वागत किया।
दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि प्रीति यादव ने दंतेवाड़ा जिले का नाम रौशन कर जिलेवासियों को गौरान्वित होने का अवसर दिया है। विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि प्रीति यादव ने एक साधारण परिवार से होने के बाद भी कड़ी मेहनत कर जो सफलता हासिल की है उसके लिए में पूरे यादव परिवार को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा से भी पढ़ कर आप सफलता हासिल कर सकते हैं, अगर आप में जज्बा हो, सहनशीलता हो, लग्न हो तो आप जो सोचे वो हासिल कर सकते हैं। इसका उदाहरण दंतेवाड़ा जिले की बेटी प्रीति यादव ने पेश किया है। इस दौरान भारी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे