मुर्गी पालन से श्यामबाई प्रति माह मुनाफा कमा रही

 




कोरबा/जांजगीर-चांपा, 19 जुलाई (हि . स.)। मुर्गी पालन से श्यामबाई प्रति माह मुनाफा कमा रही हैं, और वह सोनाली मुर्गी पालन से घर बैठे आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है, अपितु अन्य लोगों को भी अपने कार्य से प्रेरित कर रही हैं। उनके इस कार्य में उनका पूरा परिवार हाथ बटाता है। इससे उनका पूरा परिवार उद्यमी के रूप में आत्मनिर्भर बनकर आगे बढ़ रहा है और उनके इस आत्मनिर्भरता के पीछे खड़ा हुआ है महात्मा गांधी नरेगा, जिससे उनके घर में मुर्गीपालन शेड बनाकर दिया है।

जिला जांजगीर-चांपा से 33 किलोमीटर दूर जनपद पंचायत से 4 किलोमीटर दूर है है ग्राम पंचायत मेऊ। जहां पर रहती है श्यामबाई टंडन। जो अपनी जमीन पर खेती करके अपना एवं अपने परिवार का जीवन यापन कर रही है। अपने विगत दिनों के बारे बात करते हुए श्यामबाई बताती है कि 2004 में उनके पति भारत टंडन की मृत्यु हो जाने के बाद परिवार की पूरी जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई। उनके पति के रहते ही उन्होंने दोनों लड़कियों की जिम्मेदारी शादी करके पूरी कर दी थी, लेकिन उनके ऊपर अपनी स्वयं की जिम्मेदारी जरूर थी, ऐसे में उन्होंने हौंसला नहीं छोड़ा और मजबूती के साथ ही वह अपने पैरों पर खड़ी हुई।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी / गायत्री प्रसाद धीवर