कोरबा : तालाब में डूबने से 23 वर्षीय युवक की मौत

 


कोरबा, 10 सितंबर (हि.स.)।जिले के उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मसान में मंगलवार को एक दुखद घटना घटी, जहां 23 वर्षीय युवक भागीरथी कंवर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना के अनुसार, आज सुबह भागीरथी अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए तालाब में गया था। वहां उसने पानी में छलांग लगाने के लिए बमबारी पेड़ पर चढ़ाई की, लेकिन फिसलकर पानी में गिर गया और नीचे जमीन में फंस गया।

जब तक उसके दोस्त उसे खोज पाते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी