लोकसभा चुनाव : मतदान दलों के लिए मोबाईल चार्जिंग की भी व्यवस्था रहेगी

 


- मतदान केंद्रों में गद्दे - तकिए , पेयजल जैसी व्यवस्था रखने निर्देश

रायपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने मतदान केंद्रों में मतदान दलों की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके लिए सभी 10 जोनों के जोन कमिश्नरों को जिम्मेदारी दी गई है।

श्री मिश्रा ने कहा कि निगम क्षेत्र अंतर्गत शहर में 750 मतदान केंद्र हैं। इन मतदान केंद्रों में पंखा और लाईट की व्यवस्था पहले ही कर ली जाए। स्वीच बोर्ड यदि क्षतिग्रस्त हो तो तत्काल बदल दिया जाए। मोबाईल चार्जिंग की भी व्यवस्था रखी जाए। मतदान के एक दिन पूर्व 6 मई की पूर्व संध्या में प्रत्येक मतदान कर्मी के लिए एक नग गद्दा एक नगर चादर , एक नग बाल्टी और मग्गे की व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए गए। साथ पेयजल के लिए 10 का कंटेनर रखने और मतदाताओं के लिए छाया हेतु पंडाल लगाने के लिए भी कहा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद