जगदलपुर : राजनैतिक दलों को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण की जानकारी दी गई

 


जगदलपुर, 14 दिसंबर (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम ने गुरुवार को राजनैतिक दलों की बैठक ली। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 20 दिसम्बर से 06 जनवरी तक मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण करने, फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 06 जनवरी को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन के साथ ही मतदान केंद्रों में दावा-आपत्ति प्राप्त करने सहित निराकरण किये जाने के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया।

बैठक में कलेक्टर विजय ने बताया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर 06 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन सभी मतदान केंद्रों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों और जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में किये जाने के साथ ही जनसाधारण के अवलोकन के लिए मतदाता सूची रखा जाएगा। इसके साथ ही समस्त मतदान केन्द्रों में नियुक्त बूथ लेबल अधिकारी एवं अविहित अधिकारियों द्वारा 06 जनवरी 2023 शनिवार से 22 जनवरी 2024 सोमवार तक दावा-आपत्तियों को प्राप्त किया जाएगा। जिसके तहत नवीन मतदाताओं के नाम जोडऩे के लिए प्रपत्र 6 भरा जाएगा और नाम विलोपन हेतु प्रपत्र 7 तथा संशोधन या स्थानांतरण के लिए प्रपत्र 8 भरा जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों में 13 जनवरी 2024 शनिवार तथा 14 जनवरी 2024 रविवार को विशेष शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। कलेक्टर ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर मतदाता सूची के शुद्धिकरण किये जाने हेतु समस्त मतदान केंद्रों में बूथ लेबल अधिकारियों के सहयोग के लिए बूथ लेबल एजेंट की नियुक्ति करने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार नियत तिथि तक प्राप्त दावा-आपत्ति का निराकरण 02 फरवरी 2024 तक अनिवार्य रूप से किया जाना है। तत्पश्चात 08 फरवरी 2024 गुरुवार को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अन्तिम रूप से प्रकाशन सभी मतदान केंद्रों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों और जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में किया जाएगा।

बैठक के दौरान मतदान केंद्रों में मतदाताओं की अधिकता के मद्देनजर नवीन मतदान केंद्र बनाने के तहत 1500 से अधिक मतदाताओं की स्थिति में नया मतदान केंद्र प्रस्तावित करने, बढ़ती हुई आबादी एवं बसाहट के कारण मतदान केंद्रों के अनुभागों का नये सिरे से सीमांकन एवं नामांकन करने की कार्रवाई, एक ही परिवार एवं आसपास पड़ोस के मतदाताओं का अनुभाग एक तथा मतदान केंद्र एक ही स्थान पर करने के सम्बंध में अवगत कराया गया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी हितेश बघेल और निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारी और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे