तीन स्थानों पर पुलिस का छापा, 140 पौवा अवैध शराब जब्त

 


साइबर टीम के साथ मिलकर स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई की

धमतरी, 22 मार्च (हि.स.)। तीन स्थानों पर छापा मारकर पुलिस ने 140 पौवा अवैध शराब जब्त की है। तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। साइबर टीम के साथ मिलकर स्थानीय पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम मरौद में घेराबंदी कर आरोपित धनसिंग महेलकर 25 वर्ष निवासी मरौद को पुलिस ने पकड़ा। आरोपित के पास रखे एक थैला में 50 पौवा देशी मसाला शराब जब्त किया गया। कार्रवाई में साइबर प्रभारी सहित प्रआर डैनी मंडावी, आरक्षक गोपाल चंद्राकर, किशोर देशमुख, मनोज साहू, दीपक साहू एवं थाना कुरूद का योगदान रहा। भखारा पुलिस ने बताया कि अवैध शराब परिवहन की सूचना पर ग्राम कोपेडीह पुल के पास आरोपित राजकुमार खुटे 42 वर्ष कोपेडीह को पकड़ा गया। वह प्लास्टिक बोरी में अवैध रुप से शराब रखकर पैदल परिवहन करते हुये ग्राम कोपेडीह जा रहा था। उससे 45 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी भखारा निरीक्षक लेखराम ठाकुर, प्रआर सीताराम नारंग, संदीप साहू, मिथलेश खापर्डे, हरिशंकर डहरिया का योगदान रहा।

स्कूटी में 45 पौवा शराब ले जाते गिरफ्तार

स्कूटी में 45 पौवा अवैध शराब ले जाते पुलिस ने होटल के संचालक को गिरफ्तार किया है। अर्जुनी पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम अर्जुनी निवासी आनंद होटल का संचालक तारकेश्वर उर्फ टाकू 38 वर्ष अवैध शराब बिक्री करने हेतु अपने स्कूटी में शराब का परिवहन कर रहा है। सूचना पर प्रधान आरक्षक जामवंत देशमुख, आरक्षक खेमू हिरवानी, राजेश साहू, प्रशांत पांडे ने भखारा रोड में घेराबंदी कर उक्त स्कूटी सवार को रोककर वाहन की तलाशी ली। आरोपित तारकेश्वर के कब्जे से 45 पौवा देशी शराब एवं घटना में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया। तीनों प्रकरणों में आरोपितों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा