फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने शांति बनाए रखने का संदेश दिया
दीवाली पर्व एवं चुनाव के लिए पुलिस मुस्तैद
धमतरी में पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च
धमतरी,10 नवंबर (हि.स.)। सशस्त्र बलों के साथ फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया। 12 नवंबर को दीवाली एवं 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव का मतदान है, इसलिए जिले भर में पुलिस मुस्तैद है।
10 नवंबर को एसपी प्रशांंत ठाकुर के निर्देश पर धमतरी, कुरूद, नगरी में सशस्त्र बलों के साथ पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।
पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारियों सहित पुलिस बल पैदल एवं पेट्रोलिंग गाड़ियों में फ्लैग मार्च कि लिए निकले। धमतरी शहर में विभिन्न मार्गों से होकर गुजरे। दूसरे राज्यों से आए सीआरपीएफ एवं बीएसएफ के सशस्त्र जवान भी पैदल फ्लैग मार्च में शामिल हुए।अपराधियों में भय उत्पन्न करने एवं आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। आदतन अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों को चिन्हांकित कर कार्रवाई करने एवं उनकी गतिविधियों पर नजर रखने सभी थानों को कहा गया। फ्लैग मार्च में एएसपी मधुलिका सिंह, डीएसपी नेहा पवार, एसडीओपी केके वाजपेयी, डीएसपी ट्रैफिक मणीशंकर चंद्रा, एसडीओपी नगरी मयंक रणसिंह, डीएसपी विंकेश्वरी पिंदे, थाना प्रभारी धमतरी ब्रिजेश तिवारी, थाना प्रभारी अर्जुनी राजेश मरई, थाना प्रभारी रूद्री सन्नी दुबे, थाना प्रभारी नगरी अरुण साहू, थाना प्रभारी कुरूद दीपा केंवट, उनि चंद्रकांत साहू, केएल साहू, साइबर प्रभारी रमेश साहू सहित थाना, सीआरपीएफ, बीएसएफ के अधिकारी-कर्मचारी पुलिस शामिल रहे। एसपी प्रशांत ठाकुर ने राज्य के बाहर से आए सीआरपीएफ, बीएसएफ के अधिकारियों एवं बलों को जिले की भागौलिक स्थिति एवं अन्य जानकारी देकर चुनाव ड्यूटी के संबंध में बताया। एसपी ने कहा कि दीवाली त्योहार में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसलिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी। अड्डेबाजी, नशाखोरी, गुंडा-बदमाशों,चाकूबाजों, असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा