जगदलपुर : पुलिस ने मध्य रात्रि में कॉम्बिंग गश्त कर औचक निरीक्षण किया

 


जगदलपुर, 24 फरवरी (हि.स.)। बस्तर जिला में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन में एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारियों व थाना प्रभारीगण के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ मध्य रात्रि में कॉम्बिंग गश्त की शुरुआत की गई। पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिला बस्तर के समस्त अनुविभाग एवं शहर के मुख्य इलाकों में गश्त किया गया तथा लॉज/होटल/ धर्मशाला/ सराय की जांच की गई। साथ ही मोबाइल चेक पोस्ट के माध्यम से शहर में प्रवेश करने वाले समस्त वाहनों एवं सामानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना एवं आगामी लोक सभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराना है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे