अज्ञात पिकअप वाहन की टक्कर से पुलिस आरक्षक की माैके पर माैत

 


बीजापुर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत दंतेश्वरी ढाबा के पास आज शुक्रवार दाेपहर काे एक सड़क दुर्घटना में पुलिस आरक्षक संदीप एक्का की मौत हाे गई।

मिली जानकारी के अनुसार ड्यूटी के लिए नया पुलिस लाइन जाने के दौरान दंतेश्वरी ढाबा के पास अज्ञात पिकअप वाहन ने स्कूटी सवार आरक्षक संदीप काे टक्कर मार दी, इस दुर्घटना में ज़्यादा खून बहने से जवान की मौक़े पर ही मौत हाे गई। दुघर्टना के बाद पिकअप वाहन लेकर चालक माैके से फरार हाे गया। कोतवाली पुलिस घटनास्थल पंहुचकर शव काे पाेस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां पेस्टमार्टम के बाद परिजनाें काे शव साैंप दिया है। बीजापुर पुलिस पिकअप वाहन चालक की पतासाजी कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे