छग विस चुनाव : भाजपा की मांग, राज्य के पुलिस प्रमुख को तत्काल हटाए निर्वाचन आयोग

 


रायपुर, 14 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मंगलवार को शिकायत करते हुए राज्य के पुलिस प्रमुख को तत्काल हटाए जाने की मांग की है। इसके अलावा आयुक्त आबकारी विभाग (विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार) तथा छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन के प्रबंध संचालक को भी हटाने की मांग की गई है।

भाजपा चुनाव निर्वाचन आयोग संपर्क समिति के संयोजक डॉ. विजय शंकर मिश्रा एवं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने आज राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाक़ात करके शिकायत सौंपी। शिकायत में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन की शराब दुकानों में सीसीटीवी तथा ट्रैक एंड ट्रैक सिस्टम लगाया गया था, लेकिन दुकानों का सीसीटीवी तथा ट्रैक एंड ट्रैक सिस्टम खराब है। इसीलिए दुकानों से अवैध शराब बेची जा रही है, जिसका इस्तेमाल छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हो रहा है।

भाजपा नेताओं ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए जिस तरह शराब का परिवहन एक दुकान से दूसरी दुकान के लिए हो रहा है, वह काफी गंभीर मामला है। छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले को देखते हुए पूरी आशंका है कि सरकार के दबाव में दुकानों से शराब का अवैध परिवहन हो रहा है। इनके परमिट रोके जाने चाहिए।

भाजपा नेता केदार गुप्ता एवं विजय शंकर मिश्रा ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को भी बदले जाने की मांग निर्वाचन आयोग से की है। शिकायत में कहा गया है कि राज्य के पुलिस प्रमुख सरकार से उपकृत हैं, इसलिए अवैध गतिविधियां रोकने की उनसे अपेक्षा करना व्यर्थ है। उन्हें तत्काल प्रभाव से राज्य के पुलिस प्रमुख के दायित्व से मुक्त किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/केशव शर्मा/सुनीत