सट्टा खेला रहे दो सटोरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
धमतरी , 19 जुलाई (हि.स.)। सट्टा खेला रहे दो सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपितों के पास से नकदी 33100 रुपये व पांच नग सट्टा जब्त कर कार्रवाई की है।
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 जुलाई को अलग-अलग जगहों से दो सटोरियों को सट्टा पट्टी व नकदी समेत पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें आरोपित राहिल खान 21 वर्ष रिसाईपारा के सामने धमतरी निवासी है। राहिल खान शहर के बाम्बे गैरेज के पास धमतरी में आम जगह पर लोगों को सट्टा पट्टी नामक जुआ अंकों में लिखकर रुपये की हार-जीत की दांव लगाकर सट्टा खेलाते पकड़ाया है। आरोपित के पास से पुलिस ने 19680 रुपये नगदी, तीन नग विभिन्न अंकों के आगे पैसा लिखा हुआ और एक नग डाट पेन जब्त किया है। इसी तरह देव रजिन्दर सिंह 60 वर्ष रिसाईपारा धोबीचौक धमतरी थाना सिटी कोतवाली को गिरफ्तार किया है। आराेपित बाम्बे गैरेज के पास धमतरी में आम जगह पर लोगों को सट्टा पट्टी नामक जुआ अंकों में लिखकर खेला रहे थे। उसके पास से पुलिस ने 13420 रुपये नगदी, दो नग विभिन्न अंकों के आगे पैसा लिखा हुआ और एक नग डाट पेन जब्त कर कार्रवाई किया है। दोनों आरोपितों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपितों को पकड़ने में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली धमतरी निरीक्षक राजेश मरई, उपनिरीक्षक लक्ष्मीकांत शुक्ला, सउनि नरेंद्र साहू, प्रधान आरक्षक दीपक साहू, सौरभ पटेल आरक्षक मुकेश सिन्हा,चंदर जमदार,डायमंड यादव का विशेष योगदान रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर