अंबिकापुर: पुलिस ने 6 फरार वारंटियों को पकड़कर किया न्यायालय में पेश

 


अंबिकापुर, 09 जनवरी (हि.स.)। सरगुजा जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन में जिलेभर में लम्बित गिरफ्तारी एवं स्थायी वारंटों की तामिली को लेकर लगातार सघन कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना उदयपुर पुलिस टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए कुल 6 गिरफ्तारी वारंटों की तामिली की है।

न्यायालय द्वारा रामजीत राजवाड़े निवासी सिरगिट्टी, अमित कुमार निवासी खोडरी, कार्तिक ठाकुर निवासी झिरमिट्टी, रुस्तम उर्फ राजा रजवाड़े निवासी झिरमिट्टी, करीमन यादव निवासी सरगवां बेलपतरा तथा धन साय ठाकुर निवासी झिरमिट्टी, थाना उदयपुर के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे। न्यायालय से जारी आदेश के अनुसार थाना उदयपुर पुलिस टीम ने सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

सरगुजा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि फरार वारंटियों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा और आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा सके।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक शिशिरकांत सिंह के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक संजय नागेश, आरक्षक अजय शर्मा, सूरजबलि, देवेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार एवं सैनिक नंदलाल सिंह की सक्रिय भूमिका रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह