छग विस चुनाव :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओपी से ली रायगढ़ सीट की जानकारी
रायगढ़,08नवंबर(हि.स.)।सरगुजा संभाग के दौरे से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ देर तक मंगलवार को रायगढ़ के एक निजी कंपनी द्वारा संचालित हवाई अड्डे पर कुछ देर रूके ।वहां रायगढ़ विधानसभा के प्रत्याशी ओपी चौधरी से रायगढ़ विधानसभा में चुनाव प्रचार व उनकी तैयारियों को लेकर चर्चा की।इस मुलाकात को लेकर ओपी चौधरी ने आज बुधवार को मीडिया से चर्चा करते हुए जानकारी दी और एक यादगार मुलाकात बताते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी हमारे सबसे बडे नेता हैं ,हमारे गार्जियन हैं।
चौधरी ने कहा कि उनसे आशीर्वाद ही मिलता है, उससे हरेक की उर्जा हजार गुना नहीं, लाख गुना हो जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने आना उनसे बात करना अपने आप में बहुत बडा मोटिवेशन है। बहुत बड़े प्रेरणा के पूंजी हैं और एक दैवीय शक्ति उनके आसपास स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। नरेन्द्र मोदी से मिलकर हमारे सभी लोग अत्यंत उर्जा का एहसास किये और पूरे प्रदेश में परिवर्तन के संकल्प को दोहरायेंगे। कल अमित शाह जी रायगढ़ आ रहे हैं उससे भी हमारी उर्जा हजार गुना बढ़ जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान