जगदलपुर : शिक्षा सप्ताह अंतर्गत स्कूलों में किया गया पौधरोपण

 


जगदलपुर, 27 जुलाई (हि.स.)। नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत आयोजित शैक्षिक सप्ताह के छठे दिन आज शनिवार को स्कूलों में पौधरोपण किया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी बलीराम बघेल ने बताया कि, नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी, रोजगार स्थापित करना और धन अर्जन करना ही नहीं है, वरन अपने आसपास का पर्यावरण एवं समाज का विकास भी करना है, अगर अपने आसपास का पर्यावरण अच्छा नहीं हुआ तो शिक्षण कार्य भी प्रभावित होता है। इसे ध्यान रखकर पर्यावरण के सुधार के लिए टीम बनाकर मिशन मोड में पौधरोपण करना महत्वपूर्ण कार्य हो गया है।

उन्होंने अवगत कराया कि पर्यावरण और शिक्षा एक दूसरे के पूरक हैं इसे मद्देनजर रखते हुए नई शिक्षा नीति में समस्त शालाओं में इको क्लब यूथ क्लब जैसे टीम गठित कर पर्यावरण और अपने आसपास के वातावरण को संरक्षित और स्वच्छ रखने का कार्य किया जा रहा है।

आज शनिवार को समस्त शालाओं में विद्यार्थियों, शिक्षकों सहित पालकों ने पौधरोपण करने एवं उन्हें यथासंभव बचाने का शपथ लिया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / गायत्री प्रसाद धीवर