जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 28 जून को

 


कांकेर, 25 जून (हि.स.)। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कांकेर में 28 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा कुल 339 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

जिला रोजगार अधिकारी द्वारा जारी जानकारी के अनुसार प्लेसमेंट कैम्प में सिक्योरिटी गार्ड के 150, सिक्योरिटी सुपरवाईजर के 50, फायर मेन के 20, वाहन चालक (हैवी) के 10, होम केयर के 100 और शिक्षक के 9 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

इच्छुक आवेदकों को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए अपने सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ आवेदन पत्र जमा करने का आग्रह किया गया है। कैम्प में प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता प्राथमिक चयन करेंगे और साक्षात्कार की सूचना फोन के माध्यम से आवेदकों को दी जाएगी। यह प्लेसमेंट कैम्प जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर साबित हो सकता है, जिससे वे अपनी योग्यताओं के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/ केशव