कांकेर : पाइप आईईडी बरामद, निष्क्रिय करने के दौरान एक जवान घायल

 


कांकेर, 29 नवंबर(हि.स.)। जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र अंर्तगत पानीदोबीर की ओर आज बुधवार सुबह सर्चिंग पर निकले डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त टीम ने पानीदोबीर के जंगल से नक्सलियों द्वारा लगाये गये पाइप आईईडी बम बरामद कर बीडीएस की सहायता से आईईडी को जंगल में ही नष्ट कर दिया है। इस दौरान एक जवान जानकीराम दुग्गा घायल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार आईईडी को निष्क्रिय करने के दौरान आईईडी में लगा स्प्रिंटल जवान के कान के पास लगा, इससे जवान जानकीराम दुग्गा घायल हो गया। कांकेर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि जवान को मामूली चोट आई है, जवान पूरी तरह सुरक्षित है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे