कोण्डागांव: सुशासन दिवस पर 25 दिसंबर को किसानों को दी जाएगी लंबित धान उत्पादन प्रोत्साहन राशि

 


कोण्डागांव 22 दिसम्बर (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर सोमवार 25 दिसंबर को जिले के 23 हजार किसानों को लगभग 26 करोड़ का भुगतान किया जाएगा। कलेक्टर दीपक सोनी ने शुक्रवार को समिति प्रबंधकों की बैठक में इस कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लंबित धान उत्पादन प्रोत्साहन राशि वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत यह आयोजन किया जा रहा है। इसमें किसानों को ससम्मान आमंत्रित करें तथा उन्हें राशि भुगतान का प्रमाण पत्र प्रदान करें। उन्होंने इसके साथ ही जिला और जनपद पंचायत के सदस्यों के साथ ही पंच-सरपंच तथा अन्य जनप्रतिनिधियों को भी आदरपूर्वक आमंत्रित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला मुख्यालय और विकासखण्ड मुख्यालय के साथ ही समितियों में भी किया जाएगा तथा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस अवसर पर किसानों के साथ बातचीत भी करेंगे। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राशि भुगतान के पश्चात् किसानों को आवश्यकता अनुसार नगद निकासी के लिए एटीएम में नगद की भी पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इसके साथ ही कहा कि शासन की घोषणा अनुसार अब प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीद के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान यह भी ध्यान रखा जाए, कि यह धान की खरीदी वास्तविक किसानों से ही करें तथा अन्य स्थानों के धान को न खरीदें। उन्होंने धान बेचने के लिए आने वाले किसानों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार प्रदर्शित करने के निेर्देश भी दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव गुप्ता