17 जुलाई मोहर्रम को लेकर हुई शांति समित की बैठक
Jul 14, 2024, 19:39 IST
रायपुर, 14 जुलाई (हि.स.)। मोहर्रम पर्व के मद्देनजर कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्राॅस सभाकक्ष में आज रविवार को शांति समिति की बैठक ली। बैठक में विभिन्न समाज के प्रमुखों की उपस्थिति रही।
अपर कलेक्टर पटेल ने कहा कि मोहर्रम पर्व शांति और सौंहार्द पूर्ण ढ़ंग से मनाया जाए। जुलूस के दौरान कोई अप्रिय सूचना प्राप्त न हो, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर एएसपी लखन पटेल समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी व विभिन्न समाजों के प्रमुख उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल