तीन दिसंबर तक दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच यात्री रेल सेवा स्थगित

 




जगदलपुर, 29 नवंबर (हि.स.)। जिले में नक्सलियों द्वारा दो दिन पहले भांसी स्टेशन के पास दस से अधिक वाहनों में आगजनी की घटना को देखते हुए रेलवे ने पांच दिनों के लिए दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच यात्री रेल सेवा को स्थगित कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि दो से आठ दिसंबर तक नक्सलियों द्वारा मनाए जाने वाले पीएलजीए सप्ताह को ध्यान में रखते हुए एवं भांसी में नक्सलियों की सक्रियता को देखते हुए, रेलवे ने सतर्कता बढ़ाते हुए आज 29 नवंबर से तीन दिसंबर तक दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच (42 किलोमीटर) यात्री ट्रेनों को नहीं चलानें का निर्णय लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वाल्टेयर रेलमंडल से जारी निर्देश में 29 नवंबर से 03 दिसंबर तक यात्री ट्रेनों को दंतेवाड़ा में स्थगित कर वहीं से विशाखापत्तनम के बीच चलाने कहा गया है। इस दौरान दंतेवाड़ा-किरंदुल के बीच यात्री रेल सेवा बंद रहेगी। समीक्षा के बाद 04 दिसंबर से दंतेवाड़ा-किरंदुल के बीच यात्री रेल सेवा शुरू करने का निर्णय लिया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे