खड़ी ट्रैक्टर में अचानक लगी आग

 


कांकेर, 14 नवंबर(हि.स.)। जिले के पखांजुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पिव्ही 68 में एक खड़ी जान डियर ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई।

मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार सुबह ट्रैक्टर चालक ने चक्के में हवा भराने के लिए दुकान के सामने अपनी ट्रैक्टर को खड़ा किया था। इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर में आग लग गई। ट्रैक्टर में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई/आस पड़ोस के ग्रामीणों की मदद से पानी डालकर ट्रैक्टर पर लगी आग को बुझााने में सफल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे