पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने पहुंचे 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

 


रायपुर, 29 मई (हि.स.)। राजधानी से सटे अमलेश्वर के कथा स्थल पर पंडित प्रदीप मिश्रा से शिवपुराण सुनने पहुंचे धरसीवा के 70 वर्षीय तीरथ राम साहू की मौत हो गई। तीरथ राम साहू को अचानक चक्कर आया और वह गिर पड़े उसके साथ जो परिजन थे वह उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र अमलेश्वर ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों अमलेश्वर में प्रख्यात कथावाचक प्रदीप मिश्रा शिवपुराण की कथा सुना रहे हैं। इसी दौरान बुधवार को धरसीवा के 70 वर्षीय तीरथ राम साहू गर्मी की वजह से चक्कर आने गिर गए।उन्हें उप स्वास्थ्य केंद्र अमलेश्वर ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। बावजूद इसके बड़ी संख्या में लोग कथा सुनने पहुंच रहे हैं। शिव महापुराण की कथा के दौरान दो दर्जन से अधिक महिला पुरुष और बच्चे तेज गर्मी सहन नहीं कर पाए और बीमार पड़ गये। आज इन्हें एंबुलेंस से झीट के अस्पताल लाया गया। कथा सुनने आए कई श्रोता, दस्त और डिहाइड्रेशन के शिकार हो रहे हैं। बुजुर्ग लोगों को बीपी की समस्या भी आ रही है। ज्यादातर मरीज डिहाइड्रेशन के शिकार हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि पानी की कमी के कारण ऐसा हो रहा है।

बुधवार को सुबह से करीब सौ लोगों कथा स्थल पर बने अस्थाई स्वास्थ्य कैंप में इलाज कराया। इनमें से रेखा साहू पति कीर्तन साहू जिला धमतरी, श्याम बाई पति श्याम लाल चांपा, अनिता अग्रवाल पति सुरेश अग्रवाल कोरबा की ज्यादा तबियत खराब होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीट रिफर किया गया है ।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा