मुजगहन में शराब दुकान खुलने का पंचायत व ग्रामीणों ने किया विरोध 

 


धमतरी, 29 नवंबर (हि.स.)।जिला मुख्यालय धमतरी से लगे ग्राम पंचायत मुजगहन में शराब दुकान खोलने के लिए चिन्हांकित किया गया है। इसकी जानकारी होते ही ग्राम पंचायत के पदाधिकारी व ग्रामीण खुलकर विरोध कर रहे हैं। पंचायत पदाधिकारी व ग्रामीण कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर शराब दुकान खुलने से पहले ही ज्ञापन सौंपकर विरोध जता चुके हैं। किसी भी शर्त में ग्रामीण अपने गांव में शराब दुकान खुलने नहीं देने की शासन-प्रशासन को चेतावनी दी है।

ग्राम पंचायत मुजगहन के सरपंच चंद्रशेखर साहू, उपसरपंच लखन सिन्हा, होमेश्वर साहू, परसराम, रूपचंद यादव, राजेन्द्र सेन, बलराम साहू, ईश्वर सेन, मुरारी सिन्हा समेत अन्य पंचायत पदाधिकारी व ग्रामीणों ने पिछले दिनों कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ग्राम पंचायत मुजगहन में शराब दुकान खोलने के लिए शासन की ओर से चिन्हांकित किया गया है, इस पर विरोध जताया है।

कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में पंचायत पदाधिकारी व ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दिया है कि किसी भी हाल में गांव में शराब दुकान खोलने नहीं दिया जाएगा। गांव में शराब दुकान खोलने से गांव की शांति व्यवस्था भंग होगी। माहौल बिगड़ जाएगा। बच्चों से लेकर बड़ों में शराब पीने की लत लगने की आशंका है। भविष्य को देखते हुए ग्रामीण गांव में शराब दुकान खुलने का जमकर विरोध कर रहे हैं। क्योंकि गांव में प्राथमिक, माध्यमिक और हाई स्कूल संचालित है। गांव में उप स्वास्थ्य केन्द्र भी संचालित है। वर्तमान में गांव में पूरी तरह से शांति व ग्रामीण खुश है। स्थल चिन्हांकित करने के बाद शासन यदि गांव में शराब दुकान खोलता है, तो ग्रामीण उग्र प्रदर्शन कर इसका विराेध करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा