बलरामपुर : समाधान शिविर में गर्मी से बचाव के लिए दिया जा रहा ओआरएस का घोल

 


बलरामपुर, 10 मई (हि.स.)। जिले में आयोजित समाधान शिविर के दौरान एक अनोखा दृश्य देखने को मिला जब कलेक्टर राजेंद्र कटारा और पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर रमनलाल एवं वनमण्डलाधिकारी आलोक कुमार बाजपेयी व जिला पंचपायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर ने शिविर स्थल पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग द्वारा वितरित ओआरएस घोल का सेवन किया।

गर्मी के मौसम में डिहाइड्रेशन से बचाव के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य प्रशासनिक अधिकारियों ने ओआरएस घोल का सेवन किया। कलेक्टर ने कहा कि, तेज गर्मी में शरीर में पानी की कमी हो सकती है, ऐसे में ओआरएस का सेवन बेहद जरूरी है।

एसपी ने भी आमजनों से अपील की कि, वे अधिक से अधिक पानी पिएं और स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्मी के मौसम के लिए दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करें।

इस दौरान समाधान शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गर्मी से बचाव के संबंध में जानकारी दी। साथ ही शिविर में ओआरएस घोल वितरण कर लोगों को इसके उपयोग और लाभ के संबंध मे बताया।

उल्लेखनीय है कि, जिले में सुशासन तिहार अंतर्गत तीसरे चरण में समाधान शिविर जारी है, जिसके लिए कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन मे जिले के सभी विकासखंड में समाधान शिविर में आवश्यक व्यवस्थाएं की गई। शिविर स्थल पर आमजनों के लिए छाया, उचित बैठक व्यवस्था, भोजन, पेयजल की व्यवस्था की गई है। पंजीयन काउंटर बनाए गए है जिसके माध्यम से ग्रामीण जन अपनी समस्या संबंधित आवेदन जमा कर सकते हैं। विभागीय स्टॉल का प्रदर्शन करते हुए अलग-अलग काउंटर बनाया गया ताकि ग्रामीण जन अपनी समस्याएं सीधे संबंधित विभाग को दे सकें। प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है जिसके माध्यम से बीपी, शुगर, आदि का जांच कर निःशुल्क दवाई का वितरण किया जा रह है।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय