जगदलपुर : जन्म-मृत्यु पंजीयन हेतु ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन

 


जगदलपुर, 02 मई (हि.स.)। जिला रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु एवं उपसंचालक योजना एवं सांख्यिकी जगदलपुर द्वारा जन्म-मृत्यु पंजीयन के सुदृढीकरण एवं नवीन पोर्टल में जानकारी संधारित करने हेतु संस्थागत पंजीयन इकाईयों के जन्म-मृत्यु से सम्बंधित समस्त रजिस्ट्रार का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले सभी रजिस्ट्रार ग्रामीण, नगरीय एवं स्वास्थ्य विभाग को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाना है। इस दिशा में दरभा में 03 मई, बकावंड में 06 मई, बस्तर में 08 मई और लोहण्डीगुड़ा में 09 मई को प्रात: 11 बजे से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण सह कार्यशाला में अधीनस्थ रजिस्ट्रार, उप रजिस्ट्रार एवं सचिव ग्राम पंचायत को नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होने हेतु निर्देशित करने सम्बन्धित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी से कहा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे