छात्रवृति हेतु छात्र-छात्राओं से 29 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
Nov 26, 2024, 18:52 IST
जगदलपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृति योजना वर्ष 2024 अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के निम्न आय वर्ग परिवारों के प्रतिभावान छात्र-छात्राएं जो उच्च व्यावसायिक शैक्षणिक संस्थान जैसे आईआईटी, एम्स, आईआईएम, एनएलयू जैसे संस्थाओं में प्रवेश प्राप्त कर अध्ययन कर रहे हैं उन्हे तात्कालिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना संचालित है। इस योजनांतर्गत पात्र अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रपत्र में आनलाईन आवेदन वेबसाइट http://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Education -Protsahan-Scheme-Form पर 29 नवम्बर 2024 तक वृद्धि करते हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे