अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार एक युवक की हुई मौत, एक गंभीर
जगदलपुर, 25 जून (हि.स.)। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत धरमपुरा पल्ली रोड़ में बीती रात एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार युवकों को ठोकर मारकर फरार हो गया। इस घटना में एक युवक रुद्राक्ष कुमार साहू की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा आदित्य पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गया। सुबह लोगों ने घायलों को देखकर पुलिस को सूचना दिया, पुलिस मौके पर पंहुचकर घायल को तत्काल उपचार के लिए मेकॉज भिजवाया है। वहीं मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकाॅज लाया गया जहां आज मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने बताया कि किरंदुल निवासी रुद्राक्ष कुमार साहू 21 वर्ष शहर के क्राइस्ट कॉलेज में बीबीए सेकेंड इयर का छात्र जगदलपुर में अपनी बुआ के घर धरमपुरा में रह रहा था, बीती रात अपने दोस्त आदित्य पांडेय को लेकर घर से चाय नास्ता के नाम पर दोस्त की स्कूटी लेकर निकला हुआ था, रात भर जब दोनों युवकों का कुछ पता नही चला तो परिजन खोजने के लिए निकले, लकिन रात भर युवकों के बारे में कोई भी जानकारी परिजनों को नही मिला, सुबह कुछ लोगों ने पल्ली नाका के पास झाड़ियों में घायलों को देखने के बाद पुलिस के साथ ही घर वालों को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक रुद्राक्ष की मौके पर ही मौत होने की बात बताई, जबकि उसका साथी आदित्य गंभीर रूप से घायल होने से उसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश