जगदलपुर : शराब दुकान हटाने के बाद ही सकारात्मक परिणाम निकलेगा : पब्लिक वॉइस
जगदलपुर, 05 मई (हि.स.)। जिला प्रशासन के निर्देश पर यातायात पुलिस ने शहर के दो व्यस्तम मार्गों चांदनी चौक से सर्किट हॉउस और एसबीआई मार्ग को वनवे कर दिया गया है। इस नई व्यवस्था से आम जनमानस को परेशानी हो रही है। जहां एक तरफ लोग परेशान हो रही है, वहीं दूसरी ओर शराब दुकान के सामने बेधड़क और बेपरवाह भीड़ शासन के निर्णय को ढेंगा दिखा रही है। इस विषय पर सामाजिक संगठन पब्लिक वॉइस जो कि लगातार शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर आंदोलनरत रही है। उन्होंने कहा कि जनाक्रोश को देखते हुये जल्द शराब दुकान को हटाने के लिए पुन: प्रदर्शन किया जाएगा।
पब्लिक वाइस के संस्थापक सदस्य रोहित सिंह आर्य ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि प्रशासन का वनवे करने का निर्णय कितना सही या गलत है, यह दो दिनों में ही लोगों को हो रही परेशानी से पता चल गया है। उक्त वन मार्ग पर यातायात का दबाव चांदनी चौक एसबीआई मार्ग के पास स्थित शराब दुकान की वजह से हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन यदि जनता के हित में फैसले ले रही है तो सर्वप्रथम उन्हें शराब दुकान को अन्यत्र स्थानान्तरित करना चाहिये तभी कुछ सकारात्मक परिणाम निकलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे