बीजापुर : नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में एक जवान घायल
बीजापुर, 11 फरवरी (हि.स.)। जिले के नेलसनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत डुमरीपालनार कैम्प से जवान आज रविवार सुबह सर्चिंग अभियान के लिए रवाना हुए थे, इसी दौरान डुमरीपालनार और तिमेनार के मध्य नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से सीएएफ 19/एफ का जवान पुनीत नेताम घायल हो गया। घायल जवान को पैर और पीठ पर चोट आई है। घायल जवान का प्राथमिक उपचार नेलसनार अस्पताल में करने के बाद बेहतर उपचार के लिए एयर लिफ्ट कर रायपुर रवाना कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने डुमरीपालनार क्षेत्र में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए 05-05 किलो के 03 आईईडी लगाकर रखा था, जिसमें से एक आईईडी विस्फोट से एक जवान घायल हो गया। वहीं अन्य आईईडी को सुरक्षित बरामद कर बीडीएस डुमरीपालनार की टीम के द्वारा मौके पर ही निष्क्रिय दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे