दंतेवाड़ा : नडेनार से एक नक्सली मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार

 


दंतेवाड़ा, 28 मार्च (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत मुखबीर से कटेकल्याण क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर थाना कटेकल्याण व सीएएफ कैंप तुमकपाल का बल ग्राम नडेनार की ओर नक्सल गश्त सर्चिंग पर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति सुरक्षाबलों को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम हड़मा कवासी उर्फ सुईका पिता स्व.जूरू कवासी निवासी नडेनार पटेलपारा थाना कटेकल्याण जिला दंतेवाड़ा नक्सली मिलिशया सदस्य के रूप में सक्रिय होना बताया। उक्त आरोपित के विरूद्ध थाना कटेकल्याण में पूर्व से अपराध क्र.- 33/2019 धारा- 395,147,148,149 भादवि 25 आम्र्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध होने से आज गुरूवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश