कांकेर : दो पिकअप की भिड़ंत में एक वाहन चालक की हुई मौत, छह घायल

 


कांकेर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के भानुप्रतापपुर-कोरर मार्ग में आज बुधवार दोपहर में दो पिकअप के आमने सामने की भिड़त में एक पिकअप वाहन चालक सतउराम नेताम उम्र 25 वर्ष निवासी खड़गांव मानपुर की मौत हो गई है, वहीं छह किअप सवार घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार भानुप्रतापपुर-कोरर मार्ग में दो पिकअप वाहनों के जबरदस्त भिड़ंत में वाहन चालक सतउराम नेताम की भानुप्रतापपुर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पिकअप चालक सतउराम दुर्घटना के बाद वाहन के पलटने से लगभग आधे घंटे तक वाहन में ही फंसा रहा, कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने इसे बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे