पिकअप पलटने से एक की घटना स्थल पर रही मौत
May 22, 2024, 22:17 IST
कोरबा /रायपुर, 22 मई (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के कोरबा के लेमरू थाना क्षेत्र के सतरेंगा में बुधवार को ग्रामीणों से भरा छोटा हाथी(पिकअप)वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में एक की घटना स्थल पर रही मौत हो गई, वहीं 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने जानकारी दी है कि वाहन में 40 लोग सवार होकर सतरेंगा से दीपका झाबर चौथिया जा रहे थे।तेज गति की वजह से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 5 की हालत गंभीर है।वहां से गुजर रहे राहगीरों ने किसी तरह घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हिन्दुस्थान समाचार/