पावरग्रिड चांपा उपकेंद्र में एकदिवसीय हिंदी कार्यशाला संपन्न

 

जांजगीर चांपा, 31 दिसंबर(हि. स.)। पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के चांपा उपकेंद्र में राजभाषा विभाग, भारत सरकार के तत्वावधान में वित्तीय वर्ष 2025–26 की तृतीय तिमाही के अंतर्गत 31 दिसंबर 2025 को एकदिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य कार्यालयीन एवं तकनीकी कार्यों में हिंदी के प्रभावी प्रयोग को प्रोत्साहित करना रहा।

कार्यशाला का उद्घाटन वरिष्ठ महाप्रबंधक हिमाद्रि बोस द्वारा किया गया। अपने उद्घाटन संबोधन में उन्होंने कहा कि हिंदी न केवल राजभाषा है, बल्कि यह कार्य निष्पादन को सरल, प्रभावी और जनसुलभ बनाने का सशक्त माध्यम भी है। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से दैनिक कार्यालयीन एवं तकनीकी कार्यों में हिंदी के अधिकाधिक उपयोग का आह्वान किया।

कार्यशाला के दौरान प्रयोजनमूलक हिंदी, हिंदी साहित्य का इतिहास एवं उसकी उपयोगिता, कार्यालयीन हिंदी में सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए विभिन्न टूल्स के प्रयोग पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रतिभागियों को हैंड्स-ऑन सत्रों के माध्यम से हिंदी के शुद्ध एवं प्रभावी प्रयोग की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में गेस्ट फैकल्टी के रूप में अनुराग तिवारी, व्याख्याता (हिंदी), शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुटरा तथा पी.एस. लोधी, वरिष्ठ अनुवादक, केंद्रीय रेशम बोर्ड, बिलासपुर ने विषय विशेषज्ञ के रूप में मार्गदर्शन प्रदान किया। दोनों विशेषज्ञों ने सरल उदाहरणों के माध्यम से कार्यालयीन हिंदी की बारीकियों को समझाया।

कार्यक्रम का मंच संचालन कनिष्ठ अभियंता एवं हिंदी नोडल अधिकारी प्रशांत कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर योगी प्रताप कोययदा (मुख्य प्रबंधक), सुमीत साहू (मुख्य प्रबंधक), सुनील साहू (सहायक प्रबंधक), नरेश टंडन (सहायक प्रबंधक) सहित कुल 14 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की।

कार्यशाला के दौरान राजभाषा हिंदी पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार गुलाम रजा (कनिष्ठ अभियंता), द्वितीय पुरस्कार सुनील साहू (सहायक प्रबंधक) तथा तृतीय पुरस्कार कपिल देव रत्नाकर (कनिष्ठ अभियंता) को प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी, ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक बताया और भविष्य में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी